जयपुर— चिकित्सा विभाग में कार्यरत नर्सिंग और पैरामेडिकल केडर की महिला संगठन के प्रतिनिधियों ने रविवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से मुलाकात की और अपनी मांगों से अवगत करवाया। संगठन का कहना है कि इस मौके पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आश्वासन दिया है कि महिला कर्मचारियों की जो भी मांगे है उन्हें नजर अंदाज नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए संगठन की मांगों पर विस्तृत चर्चा करने के निर्देश दिए। इस दौरान इन संगठन के प्रतिनिधियों ने ACS शुभ्रा सिंह एवं निदेशक और राजपत्रित राकेश शर्मा से अपनी मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
चिकित्सा विभाग में कार्यरत इन महिला संगठनों ने बताया कि हमारे विभाग की कुछ मांगे लंबे समय से लंबित है। महिला संगठन के नर्सिंग केडर की मुख्य मांगो में संविदा नर्सिंग वेतन 7000 से बढ़कर न्यूनतम 26500 पदोन्नति समय पर होना, नर्सिंग अधीक्षक पदोन्नति में असमानता को खत्म करना स निदेशालय की स्थापना सीसीएल को पूर्ण वेतन के साथ 2 वर्ष की पूर्ण वेतनिक करना नर्सिंग दिवस को होने वाले केंद्र और राज्य स्तरीय सम्मान फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड में महिला नर्सिंगकर्मियों को प्राथमिकता देना, मेडिकल कॉलेज सलंग्न अस्पतालों एवं अन्य अस्पतालों में मदर कैच व्यवस्था,पैनल में वूमेन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की प्रदेश अध्यक्ष विनीत शेखावत एएनएम एचबी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रेमलता मीणा साजिदा बानो जेके लोन से संविदा नर्सिंग नीलम माथुर मोनिका चौधरी अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे