झालावाड़ (हरिमोहन चोडावत) - विधानसभा चुनावों में जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची। इस दौरा राजे ने कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरन राजे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जन समस्याओं के समाधान संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए साथ ही राजे ने कार्यकर्ताओं को तबादलों की सिफारिश से दूरी बनाने की सलाह दी। राजे ने कहा कि जिले में पटरी से उतर चुकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है। उनका इशारा मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और हॉर्टिकल्चर कॉलेज, पेयजल एवं बिजली तंत्र की ओर था। झालावाड़ के विकास की चर्चा करते हुए राजे ने जिले के आधारभूत ढांचे में 35 साल के दौरान हुए परिवर्तन को याद किया। उन्होनें कहा कि 20 साल पहले जब मैंने झालावाड़ में रेल लाइन और थर्मल पावर स्टेशन का सपना देखा तो दादा माधवराव सिंधिया ने कहा था कि यह सब इतना आसान नहीं है। लेकिन, उन्हीं के सहयोग से यह काम आगे बढ़े। दुर्भाग्य से आज वह हमारे बीच में नहीं हैं। उन्होनें कहा कि आज झालावाड़ जिले से 4-4 फोर लेन सड़कें गुजर रही हैं। हवाई जहाज उतारने का सपना भी पूरा होने जा रहा है। सिंचाई संसाधनों का पर्याप्त विकास होने से जिले का कृषि उत्पादन तेजी से बढ़ा है। उन्होनें कहा कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीकी का इस्तेमाल और जिले में दुग्ध क्रांति के माध्यम से जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
सांसद दुष्यंत सिंह ने इस मौके पर कहा कि परवन वृहत सिंचाई परियोजना का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। इससे झालावाड़ जिले के खानपुर और मनोहरथाना इलाकों के 350 गांवों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति संभव हो सकेगी। उन्होनें दिल्ली-मुम्बई एट लेन मार्ग का जिक्र करते हुए कहा कि जब गुजरात के बनासकांठा से दिल्ली तक दूध की आपूर्ति हो सकती है, तो झालावाड़ के लिए यह काम ज्यादा आसान हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान राजे के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के बीच होड़ मच गई। विभिन्न बूथ और मंडलों तथा अग्रिम संगठनों की ओर से लगभग आधा घंटे तक स्वागत का कार्यक्रम चलता रहा। राजे ने इस दौरान अभाव अभियोग भी सुने। इस दौरान आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, विधायक गोविंद रानीपुरिया, कालूराम मेघवाल, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला, उप सभापति प्रदीप राजावत, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ताऊ, महामंत्री संजय वर्मा, सियाराम अग्रवाल, झालरापाटन पालिकाध्यक्ष वर्षा जैन, प्रधान भावना झाला, सीता भील, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रंजीता पांडे, मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन धाबाई सहित जिले भर के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।