22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इस भव्य आयोजन को हर कोई अपने अपने तरीके से मना रहा है, कोई मिट्टी से भगवान राम का मंदिर बना रहा है तो कोई झांसी सजा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर टैटू स्टूडियो की ओर से भी युवाओं की भीड़ देखी जा रही है, जिसकी वजह है श्री राम का टैटू
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश के लिए जन आस्था का पर्व बन रहा है, हर कोई अपने तरीके से रामलला की आस्था में मग्न है, जयपुर में एक टैटू स्टूडियो ऑनर ने बिना किसी शुल्क के राम टैटू का बनाने ऐलान किया तो राम भक्तों की कतार लग गई टैटू बनवाने के लिए, युवाओं में सबसे ज्यादा भगवान राम के टैटू का नजर आ रहा है, इस टैटू में भगवान राम का नाम और राम हाथ में धनुष लिए नजर आ रहे है
प्रभु राम 22 जनवरी को सिर्फ राम मंदिर में ही प्रतिष्ठित नहीं होंगे, जन जन की आस्था में भी प्रतिष्ठित हो रहे हैं राम की भक्ति अलग अलग रूप में हर जगह प्रकट हो रही है, टैटू बनवाने आये एक युवक ने बताया कि भगवान श्री राम को अपने साथ हमेशा चाहते हैं इसलिए हाथ पर राम का टैटू गुदवा रहे हैं
युवाओं को धनुषधारी राम पसंद है इसलिए प्रभु राम का धनुष हाथ में लिए टेटू अपने हाथ पर गुदवा रहे हैं। युवा कह रहे है कि मेरे राम अपने घर आ रहे हैं तो मुझे लगा राम मेरे साथ रहे। टेटू बना रहे टैटू आर्टिस्ट विष्णु खंडेलवाल ने कहा कि रामजी के लिए कुछ करने की इच्छा हुई तो तय किया कि दो दिन निशुल्क में टेटू बनाऊंगा