जयपुर— आईटीबी बर्लिन में मंगलवार को राजस्थान पर्यटन विभाग का पवेलियन सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। जर्मनी के बर्लिन शहर में सुसज्जित राजस्थान पर्यटन विभाग के पवेलियन का जर्मनी में भारत के राजदूत पी हरीश और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव (आई.ए.एस.) एम आर सिनेरेम ने राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ तथा निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा की उपस्थिति में उद्घाटन किया। प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पर्यटन द्वारा मंगलवार दोपहर को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रोड शो आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही वहां मौजूद विभिन्न टूर ऑपरेटर्स और मीडिया के समक्ष राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. मोहनलाल यादव ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया। शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास शासन सचिव का पदभार ग्रहण करने के तुरंत पश्चात जयपुरिया अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके साथ ही राज्य महिला आयोग के परिसर में स्थित महिला हेल्पलाइन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।