जयुपर- जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से जयपुर की चारदीवारी में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा। इस दौरान जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा और प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। जयपुर व्यापार महासंघ का कहना है कि बड़ी चौपड़ पर 15 फ़रवरी को दोपहर 11बजे से 2 बजे तक गणेश मंदिर के बाहर जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा व्यापारीयो व नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाने हेतु धरना दिया जाएगा । इसे लेकर सभी व्यापार मंडलों में सर्कुलर जारी किए जा रहे हैं वह सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र पंचमी ने बताया कि व्यापार महासंघ द्वारा समस्याओं के संबंध में ज्ञापन मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री जयपुर शहर के सभी निर्वाचित विधायक, सांसद रामचरण बोहरा व प्रशासनिक अधिकारियों को पूर्व में भेजा जा चुका है व समस्याओं के निराकरण के लिये कई बार आग्रह किया जा चुका है प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं होने के कारण सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाने हेतु सांकेतिक धरने का आयोजन किया गया है ।
जयपुर व्यापार महासंघ का कहना है कि परकोटे के अंदर ई.रिक्शा की बाहुल्यता के कारण यातायात को सुगम संचालन में काफ़ी बड़ी समस्या आ रही है। ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि चार दीवारी क्षेत्र में ई.रिक्शा की संख्या में नियंत्रण के साथ ड्राइविंग लाइसेंस ई. रिक्शा रजिस्ट्रेशन, ड्राइवर ड्रेस कोड , पुलिस वेरीफिकेशन व ड्राइवर के आई.डी की अनिवार्यता की जाए। मेट्रो स्टेशन के साथ साथ चारदीवारी के तीनो चौपड़ों पर मेट्रो स्टेशन के बाहर जनहित में सुलभ सुविधाओं का निर्माण किया जाए। बड़ी चौपड मेट्रो स्टेशन के साथ अण्डर ग्राउंड लेवल पर चौपहिया व दुपहिया वाहन पार्किंग सुविधाओं का निर्माण हो । दीवारी के बाज़ारों में नॉन वेंडिग ज़ोन से ठेलें,रेड्डी व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाए और अतिक्रमण मुक्त किया जाए संजय बाज़ार से हटवाड़ा हटाया जाए। बाज़ारों में पार्किंग ठेकेदारों व और उनके कर्मचारियों द्वारा ठेके के नियमों की सख़्ती से पालना हो ।