जयपुर— राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएएस अभ्यर्थियों को आंदोलन बीते एक सप्ताह से जारी है। आरएएस अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग कर रहे है और इसे लेकर आरएएस अभ्यर्थी कुछ समय पहले सीएम भजनलाल शर्मा से भी मिले थे लेकिन अभी तक सरकार ने परीक्षा तिथि आगे बढाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। जिसके बाद मंगलवार को आरएएस अभ्यर्थी कैबिनेट मंत्री किरोडीलाल मीणा से मिले और परीक्षा तिथि आगे बढाने की मांग रखी हालांकि इससे पहले आरएएस अभ्यर्थी किरोडीलाल मीणा से मिले थे और करीब दो दिन पहले किरोडीलाल मीणा धरना स्थल पर भी पहुंचे थे और आरएएस अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया था।
विधानसभा के बाहर आरएएस अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल से हुई वार्ता के बाद कैबिनेट मंत्री किरोडीलाल मीणा ने आश्वासन देते हुए अभ्यर्थियों को कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा की कैबिनेट की बैठक 18 जनवरी को होने जा रही है। ऐसे में इस मुद्दे को कैबिनेट में रखा जाएगा और सीएम के साथ चर्चा की जाएगी। किरोडी ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि मामले को लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी। हालांकि आरएएस अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार मामले को लेकर कोई ठोस आश्वासन या फिर एग्जाम को आगे नहीं बढाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आरएएस परीक्षा की तिथि को आगे बढाने को लेकर आरएएस अभ्यर्थी बीते एक सप्ताह से अधिक समय से आंदोलन कर रहे है। इस दौरान कई बाद अभ्यर्थी सरकार के मंत्रियों से मिले और परीक्षा तिथि आगे बढाने की मांग रखी। आरएएस मुख्य परीक्षा 27-28 जनवरी को होनी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 3 महीने का समय मिला है. आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है. ऐसे में अभ्यर्थी तारीख को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सरकार पर दवाब बना रहे हैं.