राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSSB ) की ओर से साल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, 2730 पदों पर आयोजित होने जा रही सूचना सहायक ( Informatics Assistant ) भर्ती परीक्षा को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जहां तैयारियां पूरी कर ली गई है, वहीं बोर्ड की ओर से सूचना सहायक ( IA ) भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ा कदम भी उठाया गया है, जिसके तहत अब ओएमआर शीट ( OMR SHEET ) में 5वां विकल्प भी दिया जाएगा
भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ये कदम उठाया जा रहा है, अभ्यर्थियों द्वारा 4 विकल्प में से किसी का चुनाव नहीं करने पर 5वां विकल्प भरना अनिवार्य रखा गया है, अगर किसी अभ्यर्थी द्वारा 4 विकल्पों का चुनाव नहीं करने पर 5वां विकल्प नहीं भरा जाएगा तो ऐसे अभ्यर्थियों पर बोर्ड की ओर से उचित कार्रवाई की जा सकती है, यहां तक की अभ्यर्थी को भर्ती से वंचित भी किया जा सकता है
विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ( Hariprasad Sharma ) द्वारा समय से पहले पद छोड़ने के बाद सरकार की ओर से बोर्ड की जिम्मेदारी रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज ( Alok RAJ ) को सौंपी गई थी, करीब 5 महीने पहले आलोक राज ने बोर्ड की जिम्मेदारी संभाली थी और बोर्ड अध्यक्ष की ओर से पद संभालने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है
2730 पदों पर निकाली गई सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए 1 लाख 45 हजार 334 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें पुरुष अभ्यर्थी 1 लाख 9 हजार 221 हैं तो वहीं महिला अभ्यर्थियों की संख्या 36 हजार 92 है, इसके साथ ही 21 ट्रांसजेंडर भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं