जयपुर— अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर जयपुर के बाजार दीपावली की तरह रोशन होंगे। इसे लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज और जयपुर चारदिवारी के व्यापार मंडल द्वारा सजावट की जाएगी। बीते दिन हेरिटेज महापौर ने आयुक्त अभिषेक सुराणा की मौजूदगी में व्यापार मंडलो का सहयोग लेने के लिए बुलाई बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल सहित अनेक बाजारों के पदाधिकारी व निगम अधिकारी शामिल हुए। नगर निगम जयपुर हेरिटेज अयोध्या में रामलला मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रमुख दरवाजों, धार्मिक स्थलों पर रोशनी व सजावट और शहनाई वादन करवायेगा। इस मौके पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने व्यापारियों को एक सप्ताह तक आयोजन के दौरान विज्ञापन करने के लिए छुट देने के आग्रह को मंजूर करते हुए प्रस्ताव मांगे। इसके साथ ही उत्कृष्ट रोशनी व सजावट वाले व्यापार मंडल को निगम द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
इस मौके पर जयपुर व्यापार मंडल की ओर से बाजारों में आ रही समस्याओं को लेकर भी निगम को अवगत करवाया गया। इस मौके पर व्यापारियों ने बताया कि आवारा पशुओं, अतिक्रमण, बिजली के खुले तारों की सबसे बडी समस्या बाजारों में देखने को मिल रही है। व्यापारियों ने यह भी बताया कि हाट बाजार में दुकानदार कचरा फैला रहे है ऐसे में उनका चालान होगा चाहिए और रामगंज बाजार के बरामदों में ढाबे वालों में अतिक्रमण कर रखा है ऐसे व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे में महापौर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।