जयपुर— अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर जयपुर के बाजार दीपावली की तरह रोशन होंगे। इसे लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज और जयपुर चारदिवारी के व्यापार मंडल द्वारा सजावट की जाएगी। इसके साथ ही पूरे जयपुर में सजावट के साथ आतिशबाजी भी की जाएगी और इसके लिए अस्थाई लाईसेंस जारी किया जाएगा। नगर निगम जयपुर हेरिटेज अयोध्या में रामलला मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रमुख दरवाजों, धार्मिक स्थलों पर रोशनी व सजावट और शहनाई वादन करवायेगा। इस मौके पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने व्यापारियों को एक सप्ताह तक आयोजन के दौरान विज्ञापन करने के लिए छुट देने के आग्रह को मंजूर करते हुए प्रस्ताव मांगे। इसके साथ ही उत्कृष्ट रोशनी व सजावट वाले व्यापार मंडल को निगम द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न व्यापार मंडलों की ओर से विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें खातीपुरा व्यापार मंडल की ओर से 15 हजार लड्डू बांटे जाएंगे। हर दुकान के बाहर 11-11 दीप प्रज्ज्वलित होंगे।
अयोध्या में 22 जनवरी को हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घर-घर होने वाले दीपोत्सव के साथ-साथ लोग आतिशबाजी भी करेंगे। ऐसे में जयपुर कमिश्नरेट ने पटाखा व्यापारियों को अस्थाई लाइसेंस देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने आदेश जारी कर 13 जनवरी तक पटाखा व्यापारियों से आवेदन मांगे हैं। ये लाइसेंस 18 से 23 जनवरी तक पटाखा बेचने के लिए मान्य होंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) के दिन ग्रेटर नगर निगम कार्यालय में अवकाश रहेगा, ताकि सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने-अपने स्थान पर रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव यानी दूसरी दीपावली मना सकें। क्षेत्र की सभी मीट की दुकानें इस दिन बंद रहेंगी। साथ ही निगम शहर में 5 लाख दीप प्रज्ज्वलित कराएगा