जयपुर— जयपुर की चारदीवारी क्षेत्र में सोमवार सुबह अचानक बडी संख्या में छात्राएं सडकों पर आ गई और थाने का घेराव किया। दरअसल मामला विधायक बालमुकुंद आचार्य से जुडा बताया जा रहा है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि बालमुकुंद आचार्य उनकी स्कूल में आए थे और हिजाब को लेकर बयान दिया। छात्राओं ने कहा कि हिजाब पर किसी भी तरह का बयान बर्दाशत नहीं किया जाएगा। जिसके बाद छात्राएं अचानक सुभाष चौक थाने पहुंच गई और थाने का घेराव किया और बालमुकुंद आचार्य पर कार्रवाई की मांग रखी। मामला बिगडने पर स्थानिय थानाधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि गंगापोल गर्ल्स स्कूल की छात्राएं आज सुबह करीब 9 बजे सुभाष चौक थाने पर पहुंची। देखते ही देखते छात्राओं की संख्या बढ गई। पुलिस ने जब छात्राओं से थाने के सामने जमा होने और रोड जाम करने का कारण पूछा तो छात्रों ने बताया कि विधायक बालमुकुंद आचार्य स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे। शिक्षा के मंदिर में हिंदू मुसलमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोग बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस दौरान छात्राओं के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे और विधायक पर कार्रवाई की मांग रखी। ऐसे में छात्राओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मामले पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगा और विधायक बालमुकुंद आचार्य पर एफआईआर नहीं होती तब तक घेराव खत्म नहीं किया जाएगा। साथ ही बालमुकुंद आचार्य को अपने बयान पर माफी भी मांगनी होगी। बताया जा रहा है कि बालमुकुंद आचार्य ने स्कूल में कहा था कि हिजाब को स्कूल में अलाउू नहीं किया जाएगा। घटना के बाद डीसीपी राशी डोगरा भी मौके पर पहुंच गई हैं। साथ ही शाति समिति के लोगों को भी पुलिस ने मौके पर बुलाया है। बच्चियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।