राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE ) लंबे समय से चली आ रही अपनी परंपरा को तोड़ने की तैयारी कर चुका है, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer ने इस बार बोर्ड की परीक्षा को जल्द आयोजित करवाने का फैसला लिया है, हालांकि अभी तक इस फैसले पर अंतिम मुहर नहीं लगी है, लेकिन बोर्ड की ओर से इस फैसले पर जल्द ही सरकारी की मुहर लगने के बाद लागू करने की तैयारी की जा रही है,
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस साल बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने की तैयारी की जा रही है, आने वाले समय में लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से ये तैयारी की जा रही है, इसके साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल सहित कई बड़ी परीक्षाओं के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए भी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह में करवाने पर विचार किया जा रहा है,
बोर्ड परीक्षा इस बार जल्दी करवाने के पीछे दो मुख्य कारण माने जा रहे हैं, पहला कारण है लोकसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में सरकारी स्कूलों में लगे शिक्षकों की ड्यूटी लगने के चलते बोर्ड परीक्षा का आयोजन जल्दी करवाने पर विचार कर रहा है, इसके साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षाओं जिसमें जेईई, नीट, क्लेट व अन्य कई परीक्षाएं हैं को देखते हुए भी बोर्ड परीक्षा जल्द करवाने पर विचार किया जा रहा है
बीजेपी सरकार की ओर से मंत्रियों को शपथ दिलाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है, ऐसे में बोर्ड की ओर से शिक्षा मंत्री का इंतजार किया जा रहा है, शिक्षा विभाग में मंत्री का जिम्मा मिलने के बाद शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद इस पर मुहर लगने की संभावना है, शिक्षा मंत्री बनने के बाद एक हाईपावर कमेटी का गठन किया जाएगा जो शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में इस पर फैसला लेगा