22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, पूरे देश में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में गंगा-जनुमी तहसीब की मिसाल जयपुर में देखी जा रही है, जयपुर में एक पटाखों की दुकान इस समय सबसे ज्यादा चर्चाओं का विषय है, क्योंकि इस दुकान पर पटाखे 50 फीसदी के डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं, और ये दुकान है जहीर की...
भगवान श्री राम सिर्फ हिन्दुओं के नहीं हमारे है, देश में दीवाली से बड़ा त्यौहार होगा तो वो आतिशबाजी के बिना कैसे हो सकता है, ये हम नहीं बल्कि छोटी काशी के मुस्लिम शोरगर यानि आतिशबाजी बनाकर बेचने वाले कह रहे है, छोटी काशी जयपुर की गंगा जमुना तहजीब की मिसाल दी जाती है और इसी मिसाल को पेश कर रहे है ये मुस्लिम आतिशबाजी विक्रेता जिन्होंने खास 22 जनवरी के लिए ना सिर्फ आतिशबाजी करना तय किया है बल्कि आम विक्रेताओं को दीवाली से बड़ा त्यौहार मनाने के लिए आतिशबाजी पर 50 फीसदी की छूट भी दे डाली है
जयपुर के बड़े आतिशबाजी विक्रेता जहीर अहमद के बकायदा अपनी दुकान के बाहर बड़े बड़े बोर्ड लगा दिये है जिन पर लिखा है " ये दीवाली खुशियों वाली, श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन पर्व पर पटाखों पर 50 फीसदी छूट " जहीर बताते है कि वो भी राम मंदिर को लेकर उतने ही खुश है जितने हिन्दू भाई है और इसीलिए वो चाहते ये दिन दिवाली से भी बड़ा मनाया जाए