जयपुर— राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलवाने के लिए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बडा आदेश जारी किया है। जिसके तहत जिला कलक्टर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जयपुर-किशनगढ़ एवं गुड़गांव-कोटपूतली-जयपुर मार्ग पर चल रहे कार्यों को 31 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिये हैं। बीते दिन जिला कलक्टर ने प्राधिकरण के पदाधिकारियों के साथ मौके पर जारी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जयपुर के 200 फीट से कमला नेहरू नगर पर डाईवर्जन का निरीक्षण किया तथा यातायात आवागमन की स्थिति का अवलोकन किया गया। इसके बाद उन्होंने भांकरोटा फ्लाईओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए 31 जुलाई से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान कलक्टर ने प्राधिकरण के अधिकारियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए भांकरोटा में दांयी ओर से यातायात दबाव को कम करने के लिए सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के भी निर्देश दिये। कलक्टर ने अधिकारियों को 200 फीट बाइपास पर लगने वाले यातायात जाम की समस्या के त्वरित निस्तारण करने एवं 200 फीट बाइपास से 14 नंबर तक जाने वाली सर्विस रोड का डामरीकरण 31 जुलाई से पहले करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबु सूफियान चौहान, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक अजय कुमार आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।