बीते करीब 10 दिनों से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, इस दौरान दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, बीते 24 घंटों में जहां रात का तापमान सभी जिलों में 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया वहीं अधिकतर जिलों में दिन का तापमान भी 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, इसके साथ ही सुबह और शाम चल रही शीतलहर और घने कोहरे ने भी जनजीवन को बेहाल कर रखा है...इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई....
बीती रात की अगर बात की जाए तो बीती रात सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, बीती रात फतेहपुर में माइनस 0.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, इसके साथ ही सीकर में माइनस 0.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, वहीं करीब 18 जिलों में रात का तापमान 7 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, इसके साथ ही संगरिया, श्रीगंगानगर, करौली, पिलानी, अलवर, वनस्थली और भीलवाड़ा में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया
प्रदेश में जहां कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है, तो वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है, पिछले 24 घंटो में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है, आज सीकर में माइनस -0.5 डिग्री, चूरू में 1.0 डिग्री व अलवर, पिलानी में 2.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, हनुमानगढ़, करोली जिलों में आगामी दो-तीन दिन शीतलहर/अतिशीतलहर की संभावना है
इसके साथ ही मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं दो डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने व सुबह के समय पाला जमने (Ground frost) की प्रबल संभावना भी जताई है, आगामी दो दिन उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे का कोहरा व गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में शीतदिन भी दर्ज होने की संभावना है, शेष अधिकांश भागों में आसमान साफ रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है