जयपुर— प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी मंगलवार को हडताल पर रहेंगे,जिसके बाद राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के तमाम जिलों में सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी। जयपुर की बात करें तो तकरीबन 8 हजार सफाई कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। जिसकी वजह से सफाई की व्यवस्था बेपटरी हो सकती है। दरअसल संयुक्त वाल्मीकि एवम सफाई श्रमिक संघ के आह्नवान पर आज हैरिटेज मुख्यालय के जलेबी चोक में पूरे राजस्थान के सभी सफाई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की सफाई कर्मचारियों की आम सभा में इसका एलान किया गया। बैठक में आम सभा में सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया की स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 24 हजार 797 सफाई कर्मचारियों की भर्ती लॉटरी द्वारा 2018 की तर्ज पर की जा रही है। उसका पूरजोर विरोध किया जायेगा। सफाई कर्मचारियों के इस वर्ग का कहना है कि सफाई कर्मचारी भर्ती मस्ट्रोल द्वारा की जाये, सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में जिन अभ्यार्थियों ने नगर निगम में काय किया है उन्हे प्राथमिकता दी जाये। जिन अभ्यार्थियों के कोर्ट केस चल रहे है उन्हे प्राथमिकता दी जायें वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जायें। चुनाव आचार संहिता की आड में सफाई कर्मचारी भर्ती रोकी नही जायें। जब तक उक्त मांगे पूरी नही होती है तब तक जयपुर शहर सहित सम्पूर्ण राजस्थान के सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर सफाई कार्य का बहिष्कार करेंगे।
दूसरी तरफ वाल्मकी समाज के अलावा अन्य समाज के सफाई कर्मचारी किसी प्रकार की कार्य बहिष्कार हड़ताल में शामिल नहीं होने की बात कह रहे है। इन्होंने प्रशासन सरकार से निवेदन करते हैं की सर्व समाज की आरक्षण अनुसार भर्ती की जानी चाहिए साफ सुथरे एवं भ्रष्टाचार मुक्त बिना किसी दबाव के भर्ती की जानी चाहिए गरीब और बेरोजगारों को उनको उनका हक मिलना चाहिए किसी इन कर्मचारियों का कहना है वे प्रशासन सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं पूर्व की भाती और कार्य करेंगे।