जयपुर— प्रदेश के सबसे बडे सवाईमान सिंह अस्पताल में व्यवस्ताएं सुधारने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिसे लेकर मेडिकल एसीएस शुभ्रा सिंह ने शनिवार को सवाईमान सिंह स्टेडियम के चिकित्सकों के साथ बैठक ली। जहां एसएमएस अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा,अधीक्षक डॉ अचल शर्मा समेंत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। बैठक में शुभ्रा सिंह ने एसएमएस अस्पताल में क्राउड मैनेजमेंट, सभी दवाइयां उपलब्ध होने और इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरतने के साथ ही सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा अस्पताल में आने वाली मरीजों की भीड को निय़ंत्रित करने के भी एसीएस ने निर्देश दिए।
शुभ्रा सिंह ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या दिल्ली के एम्स अस्पताल से भी अधिक है । बैठक में शुभ्रा सिंह ने डॉक्टर और मेडिकल कर्मचारियों को मरीज के प्रति अपना व्यवहार ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही ऑनलाइन रेफरल सिस्टम तीन दिन में लागू करने के भी निर्देश दिए ताकि मरीज की भागदौड़ कम की जा सके।उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल में जिस तरह की सुविधाएं हैं उन सुविधाओं का समुचित उपयोग करने के लिए बेहतर मैनेजमेंट की आवश्यकता है । उन्होंने बैठक में ऑनलाइन सिस्टम से व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही क्राउड मैनेजमेंट, दवा वितरण काउंटर रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी में मरीज का क्यू मैनेजमेंट ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अटैक अस्पतालों में भी समन्वय के साथ सुविधाएं बढ़ाने से एसएमएस अस्पताल का भार काम किया जा सकता है।