जयपुर— जयपुर में एक अनोखे स्वाद का चटकारा आपको जयपुर के हयात प्लेस में चखने को मिलेगा। जहां हयात प्लेस ने एक्सप्रेस थाली एक्सट्रावगान्जा की शुरूआत की है। हयात प्लेस जयपुर ने अपने रेस्टोरेंट ज़िंग में एक्सप्रेस थाली प्रमोशन की शुरुआत की है। यह स्पेशल थाली मेहमानों को राजस्थान की भोजन परम्परा के माध्यम से एक अनोखा स्वाद देगी। यह विशेष थाली के मेन्यू में आपको राजस्थान का प्रमाणिक स्वाद चखने को मिलेगा। जो आपके खाने को यादगार बना देगा। खास बात यह है कि सिर्फ 399 रुपए में आपको वेज और नॉनवेज का स्वाद मिल सकेगा। यह स्वादिष्ट थाली इस विशेष कीमत पर उपलब्ध कराई गई है ताकि अधिकतम भोजन प्रेमी राजस्थानी व्यंजनों के स्वाद का आनंद उठा सकें। नॉनवेज थाली में चिकन के शोले जैसे लज़ीज़ स्टार्टर्स के बाद लाल मांस का लाजवाब स्वाद और कई तरह के व्यंजन शामिल हैं। वहीं वेज थाली मे केर सांगरी की टिक्की से शुरुआत होती है और मेन कोर्स में पनीर रजवाड़ी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं। भोजन के अंत में मीठे में चूरमा लड्डू का लज़ीज़ स्वाद लिया जा सकता है। साथ ही पारंपरिक लस्सी और छाछ इस अनुभव को और भी ख़ास बनाते हैं। जयपुर के हयात प्लेस के ज़िंग रेस्टोरेंट में 31 मार्च तक चलने वाली ये खास राजस्थानी थाली स्वाद के दिवानों को एक नया अनुभव देगी