जयपुर-जयपुर में डॉ राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में देश का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने ध्वज फहराया। इस मौके पर जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने काम के प्रति समर्पण भाव ही देश की सबसे बड़ी सेवा है। गणतंत्र दिवस पर शिक्षा विभाग की पूरी टीम इस मूलमंत्र को अपनाकर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन में सुधार और बदलाव के लिए अपने सतत योगदान का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र और देश की अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। देश को सुपर पावर बनाने का सारा दारोमदार शिक्षा पर है। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारी, कार्मिक और शिक्षकों सहित पूरी टीम इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें कि गांवों में रहने वाले नागरिक अच्छी शिक्षा के माध्यम से स्वयं अपना निर्णय लेने में सक्षम बनकर देश और समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभाएं।
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक ओपी बुनकर ने गांधीनगर स्थित निदेशालय में ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान बुनकर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। गणतंत्र दिवस का यह समारोह पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से देश भक्ति गीतों और कविताओं की प्रस्तुति दी गई।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय पर निगम अध्यक्ष श्रेया गुहा ने शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराया।
उन्होंने राष्ट्रीय धुन के साथ सुरक्षा जवानों की सलामी भी ली। गुहा ने इस मौके पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रोत्रिय ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी संविधान में निहित उच्च आदर्शों, मूल्यों व कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें।
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जल भवन स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मुख्यालय पर शासन सचिव, पीएचईड़ी डॉ समित शर्मा ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि हर अधिकारी.कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें यही देश की सच्ची सेवा है।