पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, कभी दिन में तेज धूप लोगों को सर्दी से राहत दे रही है, तो कभी बादलों की आवाजाही सर्दी का अहसास करवा रही है, पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम बदलने से लोगों को तापमान के साथ सामंजस्य बैठाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं अब एक और पश्चिमी विक्षोभ सर्दी का असर फिर से बढ़ाने वाला है
एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए हुए हैं, इसके प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है, 1 मार्च से एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है, इसके प्रभाव से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाएं/आंधी (30-40 Kmph) के साथ राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई, बारिश के साथ ही आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट के साथ ही लोगों को सर्दी फिर से सताती हुई नजर आएगी