राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा कनिष्ठ निजी सहायक ;हिन्दी के 30 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इस भर्ती में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती को लेकर सभी जानकारी विभाग ने वेबसाइट पर डाली है और इन पदों के लिए 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे से 9 मार्च को सायं 5 बजे तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपए 23700. प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे.मैट्रिक्स लेवल संख्या स्.10 के अनुसार पे.स्केल रूपए 33800 - 106700 देय होगा। ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक से ये अपेक्षा की जाती है कि वह राजस्थान उच्च न्यायालय कर्मचारी सेवा नियम.2002 ;यथा संशोधितद्ध विस्तृत विज्ञापन एऑनलाइन आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर लेंए जो कि राजस्थान उच्च नयायालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। उक्त भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में आवश्यकता होने पर प्रतिवेदन ध्प्रार्थना पत्र रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय जोधपुर को संबोधित कर प्रेषित कर सकते हैं। आवेदन व परीक्षा सम्बंधित समस्याओं के निवारण एवं जानकारी हेतु हेल्प लाइन नंबर 0291.2888100 एवं 2888101 पर कार्यालय समय के दौरान संपर्क कर सकते है।