जयपुर— विधानसभा में मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि मृदा परीक्षण लैब का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता है तथा फलौदी विधानसभा क्षेत्र में एक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला खोलने की कार्यवाही की जाएगी। किरोड़ीलाल प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि फलौदी नया जिला बना है तथा इस क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक के 40 पद सृजित हैं इनमें मात्र 6 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में इस क्षेत्र में कृषि पर्यवेक्षक के 2 पदों पर पदस्थापन किया गया तथा अब 2 पदों पर और पदस्थापन कर दिया जाएगा। इससे पहले विधायक पब्बा राम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कृषि मंत्री ने बताया कि क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं राज्य सरकार के नीतिगत निर्णयों के आधार पर नवीन पदों एवं मुख्यालयों का सृजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कृषि पर्यवेक्षक पद एवं मुख्यालय सृजित करने का कोई प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र फलोदी में कृषि पर्यवेक्षक के 40 पद सृजित हैं उनमें से 6 रिक्त हैं।
पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पंचायत समिति मद से बने हैडपंपों अथवा ट्यूबवैलों पर किसी का एकाधिकार नहीं है अगर ऐसा कोई मामला विभाग के सामने आता है तो उस पानी को सभी के लिए सुलभ करवाया जाएगा। दिलावऱ प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार आवेदक हैंडपंप अथवा नलकूप का निर्माण करने के लिए 100 रुपए के स्टाम्प पर स्वयं की जमीन को त्याग देता है तो उस जमीन पर भी इसे लगाने की स्वीकृति दे दी जाती है। साथ ही किसी स्थान को लेकर विवाद होने से लोगों की सामूहिक राय होने पर भी हैडपंप अथवा नलकूप लगा दिए जाते हैं। पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि पंचायत समिति बामनवास में हैण्डपम्प अथवा नलकूपों को निजी खातेदारी भूमि में लगाने का कोई प्रकरण नहीं होने से पंचायत समिति मद में स्वीकृत हैण्डपम्प अथवा नलकूपों को लगाने वाले सरपंचों के विरूद्ध कोई कार्रवाई अपेक्षित नहीं है।