जयपुर— कृषि मंत्री किरोडीलाल मीणा मंगलवार सुबह पंत कृषि भवन पहुंचे जहां किरोडीलाल मीणा ने कृषि विभाग में चल रही योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने मंत्री किरोडीलाल मीणा को किसानों के लिए चल रही योजनओं के बारे में बताया। इस दौरान मीणा ने अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ये भी कहा कि राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस ने सिर्फ रेवडियां बांटने का काम किया है। किरोडीलाल मीणा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और अन्नदाता के उत्थान के लिए काम कर रही है।
कृषि मंत्री किरोडीलाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ थोथी घोषणाएं की और रेवडियां बांटने का काम किया। ऐसे में किसानों को किस तरह सरकार की योजनाओं का फायदा मिले इसे लेकर भाजपा सरकार काम करेगी। किरोडीलाल मीणा ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाएं लागू की थी उसको रिव्यू किया जाएगा क्योंकि कांग्रेस सरकार किसानों को अपने कार्यकाल में कभी भी राहत नहीं दे पाई।। ऐसे में हमारी प्राथमिकता है कि किसानों को किस तरह सरकार की योजनओं का लाभ दिया जाए।
बैठक के दौरान कृषि मंत्री किरोडीलाल मीणा ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया था और मेनिफेस्टो में किसानों को लेकर जो वादे किए है उसे लेकर सबसे पहले काम किया जाएगा। जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों के उत्थान को लेकर विभाग काम करेगा। हमारी कोशिश रहेगी कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे