जयपुर— रेल मंंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को जयपुर के दौरे पर रहे जहां उन्होंने अलग—अलग रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इस मौके पर रेल मंत्री ने सीएम भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में स्थित सांगानेर रेलवे स्टेशन के लिए बडी घोषणा की। रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान के 84 रेलवे स्टेशनों का जल्द बड़ा विकास होने वाला है।देश के रेलवे स्टेशनों को वर्ल्डक्लास बनाने की कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर पहुंचे और यहाँ जयपुर रेलवे स्टेशन, गाँधी नगर और सांगानेर रेलवे स्टेशन का दौरा किया।रेल मंत्री ने कहा कि 2014 तक रेल क्षेत्र में राजस्थान को नजरअंदाज किया गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा ध्यान देश की रेल व्यवस्था को मजबूत करने में है।
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जयपुर समेत राजस्थान के अलग—अलग रेलवे स्टेशन्स का कायाकल्प होगा और इस दौरान उस क्षेत्र की विरासत को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। जयपुर समेत तमाम जंक्शन को उनके स्थानीय इतिहास, धरोहर के हिसाब से विकसित किया जाएगा। यानि हेरिटेज लुक में अब जयपुर के रेलवे स्टेशन नजर आयेंगे। साथ ही यात्रीयों की सुविधा के लिए रूफ टॉप प्लाजा, छोटा बाजार भी तैयार किया जाएगा।
रेल मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार से पहले राजस्थान को रेल बजट के नाम पर सिर्फ 682 करोड़ बजट मिलता था लेकिन अब अब राजस्थान के रेल विकास के लिए 9532 करोड़ बजट तैयार किया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि राजस्थान के 83 स्टेशनों का री डेवलपमेंट किया जा रहा है अब सांगानेर स्टेशन को भी अमृत स्टेशन में शामिल कर लिया गया तो अब राजस्थान में कुल 84 स्टेशन हो जाएंगे। इसके साथ ही वंदे भारत को अब गांधीनगर स्टेशन पर भी स्टोपेज दिया जाएगा।