प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है, बीते कुछ दिनों से दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी ने लोगों को सर्दी से राहत दी है, लेकिन एक बार फिर से राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही सर्दी का सितम फिर से लोगों को सताते हुए नजर आएगा, मौसम विभाग ने 3 से 5 फरवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है...
पिछले करीब एक सप्ताह की अगर बात की जाए तो रात में तापमान पढ़ने के साथ ही लोगों को सर्दी से राहत मिली है, हालांकि बीती रात कुछ जिलों में रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, इसके साथ ही बीती रात करौली में 5.5 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, वहीं अलवर 5.6 डिग्री, पिलानी 6.8 डिग्री, धौलपुर 8.6 डिग्री, अंता बारा 9 डिग्री, सिरोही 9.7 डिग्री, संगरिया में 9.4 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया
रात में जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं दिन का बढ़ता हुआ तापमान भी लोगों को राहत दे रहा है, बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से पार दर्ज किया गया, हालांकि दिन में हल्के बादलों की आवाजाही के चलते थोड़ी नमी का अहसास जरुर होने लगा है.
मौसम विभाग की ओर से आने वाले समय में प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है, 3 से 5 फरवरी के बीच सक्रिय रहने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है