जयपुर — कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर बडे आरोप लगाए है। कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान में भाजपा चुनाव के समय अपराध के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेर रही थी लेकिन अब राजस्थान में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड रही है। कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भाजपा पर बडे आरोप लगाए है और कहा है कि भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस की रात्रि को सुबह 4 बजे सरेआम मालवीय नगर में एक महिला को कुचलकर मार डाला तो दूसरी तरफ चित्रकूट इलाके में गले की चैन तोड़ने के लिये बदमाश महिला को घसीटते रहे और सरेआम चैन तोड़कर ले गये।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार का हनीमून पीरियड राजस्थान की जनता के लिये बहुत महंगा पड़ रहा है। सरकार के एक मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री होने के बावजूद जनता की सुनने वाला, काननू व्यवस्था संभालने वाला कोई नहीं है। दिन-प्रतिदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। अपराधियों के हौंसले बढ़ रहे हैं, खुलेआम लूट-डकैती, हत्या, बलात्कार की घटनायें लगातार बढ़ रही है। राजस्थान में मंत्री मण्डल बनने में समय लग रहा है, इससे जनता को कोई सरोकार नहीं है। यह जिम्मेदारी सरकार की होती है और सरकार काम कर रही है। चुनाव से पहले भाजपा नेता बडी-बडी बातें कर रहे थे, चुनाव जीतने के बाद भाजपा नेताओं के मुंह पर ताला लग गया है। वो कोई भी वादा पूरा नहीं करना चाहते, सिर्फ बातें ही कर रहे हैं।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार तुरन्त प्रभाव से कानून व्यवस्था को ठीक करें जिससे प्रदेष में अपराधियों के हौंसले पस्त हों और आम जनता दहशत के माहौल से बाहर आ सके।