जयपुर— राजस्थान में मंडिमंडल गठन को लेकर चर्चाएं चल रही है लेकिन मंत्रिमंडल के गठन को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है लेकिन इसी बीच राजस्थान की डिप्टी सीएम और विधाधर नगर से विधायक दीया कुमारी पूरे एक्शन मोड में है। दीया कुमारी लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा ले रही है। गुरुवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी अल सुबह अपने क्षेत्र में निकली और क्षेत्र की साफ सफाई का जायजा लिया इस दौरा दीया कुमारी ने हाथ में झाडू थामी और सडकों पर सफाई करती हुई नजर आई। इस मौके पर दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में सत्ता बदल चुकी है और अब विकास कार्य तेजी से होंगे। दीया कुमारी ने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर कहा कि जल्द ही सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लिया जाएगा। इसे लेकर वे लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाएं हुए है। खासकर रोड नंबर 14 पर स्थित पुलिया और उसके आसपास के क्षेत्रों को लेकर दीया कुमारी काफी एक्टिव हो चुकी है। दरअसल पिछले कुछ सालों में रोड नंबर 14 पर स्थित पुलिया और उसके आसपास की सडक पूरी तरह उधड चुकी है और ये सडक एनएचआई के अंडर में आती है लेकिन पिछले कुछ सालों तक एनएचआई ने कोई सुध नहीं ली। एनएचआई के अधिकारी सिर्फ पल्ला झाडते हुए नजर आए। सडक उधडने के कारण स्थानिय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता था और हर समय जाम की स्थिति बनी रहती थी। खासकर बारिश के समय सडक पूरी डूब जाया करती थी।
इससे पहले डिप्टी दीया कुमार ने सीकर-जयपुर नेशनल हाईवे पर रोड नंबर 14 से लेकर हरमाड़ा तक लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के साथ मौके का जायजा भी लिया था। इस दौरान दीया कुमारी ने नेशनल हाईवे अथोरिटी के अधिकारियों के साथ 14 नंबर पुलिया से नींदड मोड़ और टोडी इलाक़े का भी मौक़ा मुआयना किया था। दीया कुमारी ने जाम की समस्या को हल करने के लिए फ्लाई-ओवर व रोड के चौड़ाई बढ़ाने और तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। सीकर-जयपुर हाईवे पर पानी के भराव के कारण स्थानीय लोगों को कई वर्षों से बारिश के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।