जयपुर— नगर निगम ग्रेटर ने राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों में बडी कार्रवाई करते हुए बडी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया। इस दौरान निगम की टीम ने 11 लाख रूपए से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया। दरअसल 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों के विरूद्ध ग्रेटर क्षेत्र के सात जोनों में गठित टास्क फोर्स द्वारा निरीक्षण कर 1 हजार 653 से भी अधिक चालान काटे गये हैं तथा 525 किलों से भी अधिक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया हैं तथा 11 लाख 80 हजार रूपये से भी अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूक्मणी रियाड ने बताया की भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को निषेध किया गया है। जिसकी अनुपालना में नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा 7 जोनों में टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं। जिसके अन्तर्गत जोन उपायुक्त राजस्व अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड सफाई निरीक्षक, कांस्टेबल की टीम गठित की गई हैं। जिनके द्वारा दिन प्रतिदिन सब्जी मण्डी, फल मण्डी, रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि स्थानों पर निरीक्षण किये जाते हैं तथा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाती है।
नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सर्तकता शाखा ने बुधवार को पुलिस जाप्ता के साथ अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये चांदपोल गेट, पावर हाउस रोड़, जनाना अस्पताल गेट, जालुपुरा, इन्द्रा बाजार, त्रिपोलिया बाजार, खासा कोठी पुलिया, सिंधी कैंप विध्यास्थली, हवासड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया व मौके पर व्यापारियों से 7 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केेट गोदाम में जमा करवाया। वहीं मौके पर व्यापरियों को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल चारदीवारी में अतिक्रमण के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बनीं रहती है