राजस्थान यूनिवर्सिटी ( Rajasthan University ) में पिछले कुछ दिनों से प्रोफेसर ओम महला ( Om Mahala ) की डीन के रूप में नियुक्त के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP ) की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, इस दौरान छात्र कुलपति सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे थे, लेकिन इस बीच राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति अल्पना कटेजा ( Alpna Kateja ) की ओर से पुलिस प्रशासन को धरने को हटाने के निर्देश देने के बाद पुलिस ( Police ) ने छात्रों पर बल प्रयोग करते हुए कुछ छात्रों को हिरासत में लिया, बल प्रयोग के दौरान छात्रों को चोटें भी आई
राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुई इस घटना के बाद एबीवीपी ने इस घटना की घोर निंदा की है, एबीवीपी पदाधिकारियों का कहना है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर राजस्थान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना अत्यंत ही निंदनीय तथा छात्रों की मांगों को दमन करने का कुत्सित प्रयास है जिसकी अभाविप कड़े शब्दों में विरोध करती है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई पिछले तीन दिनों से विश्वविद्यालय में राजस्थान कुलपति द्वारा स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस में प्रो. ओम मेहला को डीन नियुक्त करने के विरोध में एवं अन्य शैक्षणिक संबंधित 11 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी, इन कार्यकर्ताओं पर बुधवार को राजस्थान सरकार की निकम्मी पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया जिसमें अनेक छात्र बुरी तरह से घायल हुए हैं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत मंत्री श्री अभिनव सिंह ने कहा कि "राजस्थान सरकार के इस तानाशाही रवैए से स्पष्ट दिखता है कि राजस्थान सरकार छात्रों के आवाज़ से डर रही है एवं इनके आवाज को दबाने का हर संभव प्रयास कर रही है, विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मानना है कि इस प्रकार के प्रयासों से राजस्थान सरकार छात्रों की आवाजों को दबाने का काम कर रहीं है जिससे विद्यार्थी परिषद डरने वाला नहीं है, विद्यार्थी परिषद राजस्थान सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करती है"