राजस्थान में पिछले 4 दिनों से सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, इस दौरान दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, दिन के तापमान में जहां करीब 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने के साथ ही औसत से करीब 3 से 4 डिग्री तक कम तापमान दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 6 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है, जो औसत से करीब 4 से 5 डिग्री तक कम दर्ज किया जा रहा है, करीब आधा दर्जन जिलों में दिन और रात का तापमान औसत से करीब 7 से 9 डिग्री तक कम दर्ज किया जा रहा है
बीते तीन दिनों से रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, बीती रात सीकर में सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, इस दौरान सीकर में पारा जमावबिंदु तक पहुंचते हुए 1 डिग्री दर्ज किया गया, इसके साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में अब रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है, बीती रात अजमेर में 6.8 डिग्री, भीलवाड़ा 9.2 डिग्री, वनस्थली 7.3 डिग्री, अलवर 6.4 डिग्री, जयपुर 6.4 डिग्री, पिलानी 5.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 8.8 डिग्री, धौलपुर 9.5 डिग्री, अंता बारां 9.8 डिग्री, सिरोही 4.1 डिग्री, फतेहपुर 2.8 डिग्री, करौली 8.9 डिग्री, बाड़मेर 8 डिग्री, जैसलमेर 5 डिग्री, जोधपुर सिटी 9.2 डिग्री, फलौदी 4.6 डिग्री, बीकानेर 5.2 डिग्री, चूरू 5.5 डिग्री, गंगानगर 7.5 डिग्री, संगरिया 7.1 डिग्री, जालोर 7.7 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया
रात के तापमान में गिरावट के साथ ही दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, बीते दिन प्रदेश के प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, अजमेर 19.3 डिग्री, भीलवाड़ा 21.4 डिग्री, वनस्थली 18.6 डिग्री, अलवर 14 डिग्री, जयपुर 19.1 डिग्री, पिलानी 14 डिग्री, सीकर 14 डिग्री, कोटा 16.7 डिग्री, धौलपुर 13.9 डिग्री, अंता बारां 16.8 डिग्री, सिरोही 19.3 डिग्री, फतेहपुर 16.1 डिग्री, करौली 14.2 डिग्री, जैसलमेर 18.9 डिग्री, बीकानेर 15.5 डिग्री, चूरू 14.1 डिग्री, श्रीगंगानगर 11.8 डिग्री, संगरिया 9.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया
सर्दी जहां लोगों को जमकर सता रही है तो वहीं आने वाले दिनों में सर्दी के और भी तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं, मौसम विभाग की ओर से मौसम में बदलाव के साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही राजस्थान के कई हिस्सों में मावठ की चेतावनी जारी की गई है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है, इस दौरान घने कोहरे और पाला पड़ने की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है