राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के छात्र-छात्राओं को जल्द ही देश भ्रमण की सौगात दी जाएगी, सरकार जल्द ही राजस्थान के गणित व विज्ञान विषय में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 2 दिनों से इंटर राज्य भ्रमण पर लेकर जाएगी,,, इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है,,,इसके लिए शिक्षा विभाग ने संभाग स्तर पर जिम्मेदारी दी है,,,
योजना के तहत राजधानी जयपुर को जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक व सीकर जिले की जिम्मेदारी दी गई है,,, जिसमें जयपुर संभाग से गणित व विज्ञान विषय में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले 195 बच्चों का चयन किया गया है, जिन्हें सरकार से आदेश मिलने के बाद भ्रमण के लिए भेजा जाएगा,
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आज भी गणित और विज्ञान जैसे सब्जेक्ट प काफी कठिन विषय लगते हैं, ऐसे शिक्षा विभाग ने बच्चों में गणित विज्ञान विषय को पढ़ने की ललक जगाने व कंपटीशन की भावना पैदा करने के उद्देश्य शैक्षिक भ्रमण का प्लान बनाया है,, जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में गणित व विज्ञान संकाय में बेहतरीन अंक लाने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को हर वर्ष अलग-अलग राज्यों में भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा,
शिक्षा विभाग की ओर से इस नवाचार के पीछे उद्देश्य है शैक्षणिक माहौल तैयार करना, इसके साथ ही राजस्थान के विद्यार्थी अलग-अलग राज्यों के कल्चर को भी जान सकेंगे, जिसके चलते राजस्थान के बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को 2 दिन के लिए दिल्ली में भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा,,, जिससे कि उनका घूमने फिरने व शैक्षिक माहौल बने बच्चों में गणित विज्ञान विषय के प्रति पढ़ाई के लिए जागृति भी पैदा हो