राजस्थान में मतदाता सूचियों का विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा, इसके साथ ही 7 जनवरी और 21 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पात्र मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में नाम जुड़वाने का किया आह्वान है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (3-करणपुर विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त) के 51,507 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा, सभी मतदान केन्द्रों पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 7 जनवरी (रविवार) एवं 21 जनवरी 2024 विशेष अभियान चलाया जाएगा, संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दावे एवं आपत्तियां 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे, 2 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा एवं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में अब तक कुल 2,74,98,671 पुरूष मतदाता, 2,52,14,172 महिला मतदाता, इस प्रकार से कुल 5,27,12,843 (1,41,839 सेवारत मतदाता शामिल) मतदाता पंजीकृत हैं, प्रारूप मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार 5,25,70,723 (100 प्रतिशत) ऐसे मतदाता हैं, जिनको मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी किए हुए हैं तथा मतदाता सूची में 5,25,71,004 (100 प्रतिशत) मतदाताओं के फोटो मुद्रित हैं, प्रारूप प्रकाशन के समय राज्य में कुल 36,090 लोकेशन पर कुल 51,507 मतदान केन्द्र स्थापित हैं
गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूचियों की प्रारूप प्रकाशन 6 जनवरी 2024 तक अनुमानित जनसंख्या के लैंगिक अनुपात 920 की तुलना में मतदाता सूचियों में 921 रहा है, इसी प्रकार जनसंख्या मतदाता अनुपात 650 रहा, 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत अनुमानित जनसंख्या के अनुसार 3.31 फीसदी की तुलना में 2.81 फीसदी रहा है, कुल पंजीकृत मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 4.32 फीसदी है
गुप्ता ने बताया कि 4 अक्टूबर 2023 को अन्तिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण- जनवरी 2024 के दौरान 3 लाख 67 हजार 504 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, तथा 94 हजार 805 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए है, इस प्रकार शुद्ध रूप से 2 लाख 72 हजार 699 (0.52फीसदी ) मतदाताओं की वृद्धि हुई है, मतदाता सूचियों में वृद्धि का प्रमुख कारण बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर नवीन मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना रहा है, अग्रिम आवेदन की सुविधा के तहत नवीन मतदाताओं का नामांकन किया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 55-सांगानेर 2.74 फीसदी, 46-झोटवाडा 2.34 फीसदी , 56-बगरू (एससी) 2.28 फीसदी , 53-आदर्श नगर 2.1 फीसदी एवं 189-कोटा उत्तर 1.85 फीसदी मतदाताओं में वृद्धि उल्लेखनीय है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने का कार्य प्रारम्भ होगा, साथ ही अर्हता तिथि एक अप्रेल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता भी नाम जोड़ने के लिए प्रारूप प्रकाशन की तिथि से अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं, इसके अंतर्गत आमजन विभिन्न ऑनलाईन माध्यम यथा वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप, बीएलओ एप एवं निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6, नाम विलोपन हेतु प्रपत्र-7 एवं प्रविष्टियों में संशोधन, निवास स्थानान्तरण, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र तथा विशेष योग्य जन संबंधी चिन्हीकरण के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन कर सकेंगे