जयपुर— 22 जनवरी को भारत एक इतिहास रचने जा रहा है। इस दिन यूपी के अयोध्या में साढ़े पांच सौ साल पूर्व से चल रहे विवादित राम मंदिर के निर्माण होने पर मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। अयोध्या में नवनिर्मित श्रीम राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से भी तरह-तरह का सहयोग किया जा रहा है। राजधानी जयपुर से तेल के पीपे, कंबल और प्रसाद पैकेट्स अयोध्या भेजे जा रहे हैं। अयोध्या में नवनिर्मित श्रीम राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां परवान पर हैं। 22 जनवरी के दिन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हर राज्य अपनी-अपनी भूमिका निभा रहा है. राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से भी तरह-तरह का सहयोग किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर से तेल के पीपे, कंबल और प्रसाद पैकेट्स अयोध्या भेजे जा रहे हैं.बुधवार को जयपुर के चांदपोल स्थित गंगामाता मंदिर से सरसों तेल के 2100 पीपे अयोध्या के लिए रवाना हुए.सीएम भजन लाल और सांसद राम चरण बोहरा ने मंच से तेल के पीपों को केसरिया झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया. ये तेल सीता रसोई में तैयार होने वाले भोजन और प्रसादी के काम में लिया जाएगा. तेल के अलावा रामभक्तों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का सहयोग भी भेजा जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के प्रसिद्ध बैंडों ने भी रामधुन बजाकर अपनी प्रस्तुतीयां दी.
ट्रस्टी मनोज मोरारका ने बताया की यह 2100 पीपे सरसों का तेल खास तरीके से तैयार किया गया है. इस तेल को तैयार करने के लिए कारखाने का बाकायदा शुद्धिकरण किया गया। वहीं, सरसों का तेल बनने की पूरी प्रक्रिया के दौरान कारखाने में पंडित राम नाम का जाप करते रहे. तेल बनाने के लिए उपयोग हुई सरसों देश के अलग अलग कोने से मंगवाई गई है.जिससे की तेल में पूरे देश का अंश हो. सीता रसोई कई मायनों में खास है. क्योंकि राम मंदिर से कुछ ही दूरी पर सीता रसोई स्थित है. 22 जनवरी से यहां करीब 40 भोजनालय चलेंगे। भोजनालयों में भाजन प्रसादी बाकायदा टेबल-कुर्सी में बैठाकर परोसा जाएगा कई लोगों को एक साथ बैठाकर भोजन खिलाने की भी व्यवस्था की गई है.सीता रसोई मंदिर की संपत्ति पर यूपी सरकार का स्वामित्व है.
कार्यक्रम के दौरान सीएम के आने से पहले एक हादसा हो गया.सीता माता बनी एक बालिका अचानक मंच से गश खाकर नीचे गिर पड़ी बाद में कार्यकताओं ने आनन फानन में बालिका को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सीएम भजन लाल शर्मा को 12 बजे आना था लेकिन सीएम भजन लाल शर्मा करीब 2 घंटे देरी से पहुंचे.कार्यक्रम स्थल पर श्रीराम दरबार की जीवंत झांकि भी सजाई गई. इस दौरान सीएम भजन लाल के आने से पहले जीवंत झांकि में सीता बनी एक बालिका अचानक गश खाकर मंच से नीचे गिर पड़ी।