जयपुर— केंद्र की मोदी सरकार ने आज अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। हालांकि बजट काफी छोटा रहा लेकिन आमजन से जुडी कुछ बडी घोषणाएं की। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस बजट में वोट की राजनीति नहीं, हर वर्ग के सपने पूरे होने की गारंटी है और ये मोदी की गारंटी है, जिन पर देश भरोसा करता है। बेहतर से बेहतर चुस्त प्रशासन, सबका विकास और सारे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन का प्रयास इसे परिभाषित करते हैं। इस बजट के दायरे से कोई छूटा नहीं। मोदी ने जैसा कहा कि ये बजट सबके लिए है, वैसा ही है कि हर वर्ग के हर व्यक्ति को यह बजट अपने लिए लगेगा। आमजन भी जानकारों की तरह इस बजट की विशेषताएं बता सकते हैं। साल 2024-25 के अंतरिम बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास होने की साथ ही हाथ सबका ख्याल है। वर्ष 2047 के विकसित भारत की झलक दिखाने हेतु वित्त मंत्री का स्वागत-अभिनंदन। यह गुरुवार को सबके ‘मंगल’ का गान है!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी 2024 को अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश किया। पिछले साल की तरह यह बजट भी पेपर लेस बजट हो रहा है। संसद में पेश किए जाने के बाद बजट 2024 की पीडीएफ केंद्रीय बजट मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट 2023-24 का बजट स्वास्थ्य और किसानों पर केंद्रित था। हालांकि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इसी वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं, इसलिए अंतरिम बजट 2024 जारी किया गया है।