राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2023 के तहत ’’राजस्थान का सामान्य ज्ञान’’ प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर कोटा व उदयपुर जिला मुख्यालयों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा मे अनुचित साधनों व नकल जैसी अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए आयोग अध्यक्ष , सचिव, मुख्य परीक्षा नियंत्रक एवं आयोग के अधिकारियों ने संभागीय आयुक्तगण, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कानून एवं व्यवस्था), अतिरिक्त महानिदेशक तकनीकी सेवाएं,उपमहानिरीक्षकपुलिस (एसओजी), पुलिस आयुक्त व उपायुक्त (जयपुर/जोधपुर), संबंधित जिला मुख्यालयों के पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त 7 जिला मुख्यालयों के 602 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लगभग 1.98 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षा से 7 दिवस पूर्व एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक के द्वारा परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 1 घंटा पूर्व अर्थात प्रातः 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा की निष्पक्षता, गोपनीयता व सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से पूर्णतया जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस कार्य के लिए फ्रिस्किंग दक्ष व प्रशिक्षित पुलिस कार्मिकों को नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा आयोजन से जुडे कार्मिकों को भी केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सम्पूर्ण परीक्षा आयोजन की वीड़ियोग्राफी के लिए प्रति परीक्षा केंद्र 2 वीडियोग्राफरों की नियुक्ति पुलिस वेरीफिकेशन के बाद की जाएगी। वीडियोग्राफरों द्वारा प्रत्येक परीक्षा कक्ष में अपने रोल नंबर पर बैठे हुए प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियोेग्राफी की जाएगी। साथ ही परीक्षा के प्रत्येक प्रमुख चरण की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।