जयपुर— प्रदेश के बेरोजगारों के लिए भर्ती से जुडी एक बडी खबर है दरअसल कर्मचारी चयन बोर्ड ने एएनएम,जीएनएम और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती को लेकर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं से जुडे एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन बोर्ड 31 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं के लिए पांचवा विकल्प भी जारी किया है जो परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। इसके तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रत्येक सवाल के जवाब के तौर पर 4 के स्थान पर 5 विकल्प देने का फैसला किया है। इन परीक्षाओं के शेड्यूल की बात करें तो संविदा नर्स यानी जीएनएम 2338 के पदों पर 3 फरवरी को परीक्षा होगी जो सुबह 10 बजे से 11:30 तक आयोजित होगी। वहीं संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यानि एएनएम के 3058 पदों पर भर्ती परीक्षा 3 फरवरी को होगी और यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। इसके अलावा कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 4 फरवरी को आयोजित होगी जिसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी।
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में प्रदेशभर के 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज का कहना है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही पांचवे विकल्प के तौर पर अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 10 मिनट का समय भी दिया जाएगा।
कर्मचारी चयन बोर्ड अब किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प देगा. ऐसे में यदि कोई अभ्यर्थी चारो विकल्प नहीं भरता है तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा. ऐसा न करने पर निगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे. पांच विकल्प देने का फैसला राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का है. बोर्ड ने पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी देने देने का फैसला किया है. ताकि अभ्यर्थी पांचवां विकल्प चुनने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें.ऐसे में यदि किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचो विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.