साल शुरू होने के साथ ही अब युवाओं के रोजगार के द्वार खुल गए हैं, ताबड़तोड़ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है, पिछले दिनों जहां सूचना सहायक ( AI ) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया तो वहीं ANM GNM भर्ती परीक्षा का आयोजन भी 3 फरवरी को किया गया, वहीं 4 फरवरी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSSB ) की ओर से कृषि पर्यवेक्षक ( Agriculture Supervisor ) भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया, संभाग मुख्यालयों पर आयोजित यह परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB ) की ओर से आयोजित कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में बम्पर उपस्थिति दर्ज की गई, परीक्षा में कुल 73.97 फीसदी उपस्थिति रही, 430 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा में कुल 1 लाख 47 हजार 41 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 1 लाख 8 हजार 771 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं 38 हजार 270 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे
संभाग जिला मुख्यालय पर आयोजित परीक्षा में सबसे ज्यादा उपस्थिति कोटा ( Kota ) में रही, कोटा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 82.42 फीसदी रही, तो वहीं सबसे कम 65.79 फीसदी उपस्थिति जोधपुर ( Jodhpur ) में रही, अजमेर ( Ajmer ) में 75.76 फीसदी, भरतपुर ( Bharatpur ) में 77.62 फीसदी, बीकानेर ( Bikaner ) में 71.23 फीसदी, जयपुर ( Jaipur ) में 74.01 फीसदी, उदयपुर ( Udaipur ) में 73.66 फीसदी उपस्थिति रही....
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2023 की बात की जाए तो 430 पदों पर इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है, वहीं परीक्षा में उपस्थिति 1 लाख 8 हजार 771 रही है, ऐसे में एक पद पर 252 अभ्यर्थियों में सीधा मुकाबला देखा जा सकता है
संभाग जिला मुख्यालयों पर आयोजित यह परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में प्रवेश सुबह 9 बजे तक ही दिया गया, हालांकि बारिश के चलते कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर 9 बजे बाद पहुंचे जिन्हें सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके चलते इन परीक्षार्थियों को निराश होना पड़ा...