पशु परिचर भर्ती 2023 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से अच्छी खबर है , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है ,बोर्ड ने कुल 5 हजार 934 पदों पर यह विज्ञप्ति जारी की है ,इसमें टीएसपी के 5281 पद है और नॉन टीएसपी के 653 पद है
5 हजार 934 पदों पर निकाली गई पशुचर भर्ती के लिए अभ्यर्थी SSO पोर्टल के माध्यम से 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ने 6 अक्टूबर 2023 को ही इस परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया था, लेकिन अब बोर्ड की ओर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है
राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी सिलेबस के आधार पर अपनी अच्छे से तैयारी कर सकते हैं, आपको बता दे की इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, और कुल 150 नंबर की परीक्षा होगी, और इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है,
वहीं बात करें तो इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को दो भागों में बाटा गया है , जिसमे "अ" भाग 70 प्रतिशत यानी की 105 प्रश्न , जिसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान, दैनिक, विज्ञान, गणित , सामाजिक अध्ययन,भूगोल,इतिहास और करंट अफेयर्स के प्रश्न शामिल होंगे, अब बात करे तो परीक्षा पेपर के "ब" भाग की जो पेपर का 30 प्रतिशत वेटेज का होगा और उसमे 45 प्रश्न परीक्षा में देखने को मिलेंगे , जो पशुपालन से संबंधित सामान्य ज्ञान से होंगे,
प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्ल, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध , स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अन्तः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमड़े एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथिन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियां, पशु मेलें, पशु गणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर. मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाओं से संबंधित प्रश्न इस भाग में देखने को मिलेंगे