राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर ( Assistant Professor ), पीटीआई ( PTI ) और लाइब्रेरियन ( Librarian ) भर्ती परीक्षा ( EXAM ) के कॉमन पेपर का आयोजन किया गया, राजस्थान ( Rajasthan ) के संभाग स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए क्योंकि भजनलाल ( Bhajan Lal ) सरकार की यह पहली ही भर्ती परीक्षा थी और इसमें वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे, सुरक्षा को देखते हुए परीक्षा के दौरान नेट बंद रखा गया, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में प्रवेश सुबह 11 बजे तक ही दिया गया...
आरपीएससी ( RPSC ) की ओर से आयोजित इस परीक्षा में कुल 1 लाख 97 हजार 766 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इनमें से 98 हजार 601 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं 99 हजार 165 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे, परीक्षा में कुल उपस्थिति 49.86 फीसदी रही
आरपीएससी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन सातों संभाग मुख्यालयों पर किया गया, परीक्षा में सबसे ज्यादा उपस्थिति उदयपुर में 57.10 फीसदी रही, वहीं सबसे कम उपस्थिति उदयपुर में दर्ज की गई, यहां महज 33.86 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे
अजमेर ( Ajmer ) - 25 हजार 925 अभ्यर्थी पंजीकृत- उपस्थिति 48.52 फीसदी
भरतपुर ( Bharatpur ) - 18 हजार 288 अभ्यर्थी पंजीकृत- उपस्थिति 48.39 फीसदी
बीकानेर ( Bikaner ) - 18 हजार 477 अभ्यर्थी पंजीकृत- उपस्थिति 54.28 फीसदी
जयपुर ( Jaipur ) - 68 हजार 161 अभ्यर्थी पंजीकृत- उपस्थिति 56.67 फीसदी
जोधपुर ( Jodhpur ) - 24 हजार 519 अभ्यर्थी पंजीकृत- उपस्थिति 57.10 फीसदी
कोटा ( Kota ) - 21 हजार 147 अभ्यर्थी पंजीकृत- उपस्थिति 38.92 फीसदी
उदयपुर ( Udaipur ) - 25 हजार 249 अभ्यर्थी पंजीकृत- उपस्थिति 33.86 फीसदी
भजनलाल सरकार की पहली ही परीक्षा में अभ्यर्थियों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा, परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की जहां मिली जुली प्रतिक्रिया मिली तो वहीं परीक्षा में कई सवालों ने अभ्यर्थियों को छकाया भी
परीक्षा के अन्तर्गत सहायक आचार्य के 40 विषयों ( Subject ) के 1 हजार 936, पुस्तकालयाध्यक्ष के 247 एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 247 पदों के लिए ’’राजस्थान का सामान्य ज्ञान’’ प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया था, उक्त पदों की विषयवार परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम भी आयोग द्वारा पूर्व में ही जारी किया जा चुका है