जयपुर— स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को जयपुर के गांधीनगर स्थित शहीद ले. अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस और कॅरियर डे के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यार्थियों से संवाद किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यार्थियों और युवाओं से आह्वान किया है कि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरणा लेकर खुद को ताकतवर बनाए और सुयोग्य नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण, देश का सम्मान और ताकत बढ़ाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि युवा और विद्यार्थी नये तरीके से सोचे और देश को सशक्त बनाने के लिए खुद को हर क्षेत्र में ताकतवर बनाते हुए आगे बढ़े। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में हमारे देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक विशेषताओं का प्रसार करते हुए दुनियां के लोगों को हमारी ताकत से परिचित कराया। उन्होंने दुनियां में हमारे देश की महानता का लोहा मनवाया, आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बात को और ताकत दी जा रही है, उनकी अगुआई में विश्व पटल पर देश का मान निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवा इस देश की ताकत है, वे प्रगति में सतत भागीदारी निभाते हुए इस बात का प्रण करें कि वे देश को मजबूत बनाने के लिए हरसभ्भव प्रयास करेंगे। युवाओं के आगे बढ़ने से देश को ताकत और प्रसिद्धी मिलेगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने व्यक्तित्व में निखार लाने और तरक्की की राह पर अग्रसर होने के लिए नशे और नकारात्मक चीजों से दूर रहे।दिलावर ने इस मौके पर विद्यालय मे कॅरियर डे के तहत बालिकाओं द्वारा लगाई गई स्टॉल्स भी देखी और इस अवसर पर आयोजित गतिविधियों का अवलोकन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी पावन स्मृति को नमन किया। इस मौके पर दिलावर ने महान राष्ट्र संत स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि विवेकानंद ने इस धरती पर जन्म लिया। उन्होंने शिक्षा विभाग की टीम का आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के संदेश 'उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाओ', से प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को केन्द्र में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करे, और उसे अथक मेहनत से साकार करने का संकल्प लें। राजस्थान विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रो. अल्पना कटेजा ने कहा कि युवा विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें।