जयपुर— जयपुर शहर की चारदीवारी में अतिक्रमण और ई—रिक्शा से हो रहे जाम को लेकर व्यापारियों में काफी रोष है। इसे लेकर जयपुर व्यापार महासंघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार अतिक्रमण और ई—रिक्शा संचालन को लेकर कोई कदम नहीं उठाती तो व्यापारी, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना देंगे। इसे लेकर हाल ही में जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया की आज मिटिंग में सभी उपस्थित पदाधिकारीयो ने इस बात पर गहरा आक्रोष व्यक्त किया की व्यापारियों की मांगों को लेकर सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही। व्यापारियों का कहना है कि हेरिटेज के बाजारो में ई—रिक्शा के कारण यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं अतिक्रमण भी अब चारदीवारी की प्रमुख समस्या बनता जा रहा है। नोन वेडिंग जोन में भी ठेले नही हटाये जा रहे है। पार्किंग के नियमो का ठेकेदार द्वारा पालन नही किया जा रहा है। रामनिवास पार्किंग से रूई मंडी जौहरी बाजार एवं रामलीला मैदान तक अण्डरग्राउन्ड सब-वे लिंक बनाने की बात हो चुकी है परन्तु अभी तक कोई निर्माण नही हुआ है।
व्यापारियों का कहना है कि मामले को लेकर कई बार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत कई विधायकों और मंत्रियों को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से समाधान नहीं हुआ है ऐसे में अब एक बार फिर समस्याओं को लेकर सरकार से गुहार लगाई जाएगी और यदि इसके बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो फिर व्यापारी 15 फरवरी को बडी चौपड पर धरना देंगे और इस दौरान बाजार बंद कर दिए जाएंगे।