भारत देश आज 75वें गणतंत्र के जश्न के रंग में सराबोर हो रहा है। इस मौके पर राजधानी जयपुर में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों को आयोजन किया गया। जयपुर के बीजेपी कार्यालय,पीसीसी कार्यालय समेंत बडी चौपड पर भी झंडा फहराया गया। वहीं राजधानी जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीजेपी कार्यालय में जहां प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने झंडा फहराया तो वहीं पीसीसी कार्यालय पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वज फहराया जबकि सवाईमान सिंह स्टेडियम में सीएम भजनलाल ने झंडा रोहण किया। इस दौरान बडी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर निशाना साधा। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बडा लोकतां़ित्रक देश है लेकिन बीते 10 सालों से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सांसद से सांसदों को बाहर किया जा रहा है तो वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कहा कि कांग्रेस शासन में विकास कहीं भी नजर नहीं आया लेकिन नरेंद्र मोंदी के पीएम बननें के बाद लोकतंत्र काफी मजबूत हुआ है। लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम बीजेपी ने किया।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पर आयोजित किया गया। स्टेडियम में कार्यक्रम से पहले राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को नमन किया। इसके बाद मुख्य समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने झंडारोहण के बाद परेड की सलामी ली। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां कलाकारों ने लोक संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाया
द नगरी न्यूज परिवार की ओर से ज्योति नगर स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया। जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय में ग्रुप एडिटर ललित वर्मा ने झंडारोहण किया। इस दौरान संस्थान का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा। ग्रुप एडिटर ने चैनल के सभी स्टाफ को लड्डु खिलाकर मुहं मीठा करवाया और एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।