जयपुर- दी बार एसोसिएशन जयपुर महानगर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को जयपुर मेट्रो ;जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधि वेत्ता न्यायाधिपति फ़रजंद अली और न्यायाधिपति उमाशंकर व्यास रहे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने दी बार एसोसिएशन जयपुर की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि कार्यपालिका और विधायिका के साथ ही न्यायापालिका का लोकतंत्र में बड़ा योगदान है। अधिवक्ता समाज की नब्ज को अच्छे से समझते हैं। सीएम ने कहा कि न्याय के मंदिर में सबको न्याय मिले और उसमें देरी न हो ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिए। कई अधिवक्ता गरीबों के मुकदमे निशुल्क लड़ते हैं वे साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं के चैंबर और अन्य विकास कार्यों के चरणबद्ध योजना बनाने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता कर रहे एक्टिंग चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जल्द योजना बनाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा और निवर्तमान अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने उप अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को जल्द लागू करवाने की मांग की। न्यायालय के मेट्रो कोर्ट परिसर को जोड़ने के लिए ब्रिज बनाने के साथ ही बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करने की मांग की। कलेक्ट्रेट सर्कल पर पार्किंग व्यवस्था, अधिवक्ताओं के लिए बीमा, मेडिकल पॉलिसी जैसी योजनाओं के लिए मांग रखी।