जयपुर- राजस्थान में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है और खासकर जयपुर में रिकॉर्ड पर्यटकों की आवाजाही जारी है। जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से गुरूवार को पर्यटकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार के लिए पर्यटन विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। इसे लेकर पर्यटन मंत्री दिया कुमारी एवं प्रमुख शासन सचिव के निर्देशन में राज्य में पर्यटकों को विशेष कर महिला पर्यटकों को सम्मानजनक व सुरक्षित वातावरण की सुनिश्चितता हो, पर्यटकों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार किया जाए इसकी जागरूकता के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त निदेशक राष्ट्रदीप एवं उपनिदेशक पर्यटक सहायता बल नारायण बाजिया और प्रशासन और पुलिस के सहयोग से इसी क्रम में गुरुवार को अल्बर्ट हॉल, हवा महल पर गाइड आसपास की दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया गया। उन्होंने दुकानदारों और फुटकर सामान बेचने वालों से समझाइश की और उन्हें कहा कि वे अपना सामान बेचें लेकिन पर्यटकों के साथ शालीनता से व्यवहार करें। अतिरिक्त निदेशक ने अल्बर्ट हॉल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और निर्देश दिए कि पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की सहायता के लिए साइन बोर्ड लगाए जाए।इस दौरान पर्यटकों को फीडबैक फॉर्म भी वितरित किए गए।
राज्य के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को परेशान करने वाले बिना लाइसेंस के गाइडों का कार्य कर रहे लपकों के खिलाफ वर्ष 2022 में 236 तथा वर्ष 2023 में 311 पर्यटन एक्ट 2010 की धारा 13(1)(2) में प्रस्तावित कानूनी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार वर्ष 2024 में अब तक 14 फरवरी 2024 तक 25 लपकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।जागरूकता के दौरान लापकों एवं टैम्पो ट्रेवलर इत्यादि पर पर्यटकों को परेशान करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई।