जयपुर— राजस्थान (rajasthan) इन दिनों कड़ाके की ठंड से धूज रहा है। शीतलहर(coldwave) ने ठंड (fog) और कोहरा अब ज्यादा बढ़ा दिया है। ऐसे में आमजन को ठंड (cold) ने अपने आगोश में ले रखा है। सुबह देर तक सड़के सुनसान नजर आती है, तो वही शाम होते ही लोग घरों में दुबक रहे है। ऐसे में IMD यानी मौसम विभाग ने भी चेतवानी दी है। मौसम विभाग(imd) के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश वासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग (imd) ने चेतवानी दी है की लोग ठंड में अपना बचाव करे और वे वजह घरों से बाहर नहीं निकले।
कड़ाके की सर्दी के चपेट में आए राजस्थान (rajasthan) में अभी इससे राहत के आसार नहीं है. वहीं कोहरा भी अभी और परेशान करेगा. मौसम विभाग (imd) के अनुसार राजस्थान में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से पूर्वी, उत्तरी और पश्चिमी भागों में आगामी दो-तीन दिन घना से अति घना कोहरा (fog) रहने के आसार हैं. इसके कारण कहीं-कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रह सकती है. मौसम विभाग (imd) ने अलर्ट जारी किया है कि वाहन चालक कम विजिबिलिटी के समय वाहन विशेष सावधानी से चलाएं.
मौसम विभाग (imd)के अनुसार प्रदेश के शेखावाटी और आसपास के क्षेत्रों में आगामी तीन-चार दिन तक न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया जा सकता है. आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम (weather) पूरी तरह से शुष्क रहेगा. अभी राजस्थान के अधिकतर इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. जोरदार सर्दी के कारण सुबह और शाम को सड़कें सूनी नजर आती हैं.
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के श्रीगंगानगर में शीतलहर (cold wave) दर्ज की है. वहां सर्द हवाओं के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में अगले तीन-चार घना कोहरा रहने के साथ ही कहीं-कहीं शीतलहर (cold wave) भी चल सकती है.