जयपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 17 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यास और उद्धाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं के लाभार्थियों को वीसी के माध्यम से संबोधित भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया। वहीं भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश कार्यालय के मुख्य हॉल में वीसी के जरिये संबोधन सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, प्रदेश मंत्री पिकेंश पोरवाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, महामंत्री महेंद्र सिंह पंवार, भाजपा कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा और पार्षद जितेंद्र श्रीमाली सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान को 17 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देने के कार्यक्रम में राजभवन से वर्चुअली भाग लिया। इस मौके पर मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 17 हजार करोड़ रुपए की रेलवे सड़क ऊर्जा पेयजल पेट्रोलियम सहित अन्य विभागों से संबद्ध विकास योजनाओं के राजस्थान में क्रियान्वित होने से आने वाले समय में प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े रूप में विकास योजनाओं से यहां सर्वांगीण विकास की राहें खुलेगी युवाओं को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकेगा।