जयपुर— राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस (congress) के दिग्गज नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को सवाईमान सिंह अस्पताल(sms hospital) में भर्ती करवाया गया है। दरअसल सीएम गहलोत ने बीती रात अपने सोश्यल मीडिया (X)पर जानकारी देते हुए लिखा था कि "पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड(covid-19) और स्वाइन फ्लू (swain flu) की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा।इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें" जिसके बाद शनिवार सुबह पूर्व सीएम अशोक गहलोत को सवाईमान सिंह अस्पताल के आईडीएच सेंटर(IDH CENTER) में भर्ती किया गया जहां गहलोत का इलाज जारी है। दरअसल बीते कुछ समय से प्रदेश में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिसके बाद मौसमी बीमारियों के अलावा कोरोना और स्वाइन फ्लू के मरीज भी लगातार सामने आ रहे है। ऐसे में चिकित्सकों ने बीमारी मरीजों के अलावा सभी लोगों को अपने स्वाथ्य के प्रति एतियात बरतनें के निर्देश दिए है।
दरअसल पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीमार होने के बाद उन्हें शनिवार सुबह एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां आईडीएच सेंटर में उनका इलाज जारी है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर एक चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है जो लगातार सीएम के स्वास्थ्य पर नजर बनाएं हुए है। वहीं चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की राउंड दी क्लॉक ड्यूटी लगाई है।