प्रदेश में बीते दो दिनों तक हुई बारिश के बाद एक बार फिर से हल्की सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, इस दौरान दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, बीती रात फतेहपुर में सबसे कम 2.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया तो वहीं इस दौरान प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया
बीती रात फतेहपुर में सबसे कम 2.3 डिग्री दर्ज किया गया है, इसके साथ ही भीलवाड़ा 8.8 डिग्री, वनस्थली 8 डिग्री, अलवर 6.8 डिग्री, पिलानी 5 डिग्री, सीकर 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 9.8 डिग्री, डबोक 9.2 डिग्री, अंता बारां 9.4 डिग्री, सिरोही 7.8 डिग्री, करौली 8.3 डिग्री, माउंटआबू 4.1 डिग्री, बाड़मेर 9 डिग्री, जैसलमेर 6.5 डिग्री, चूरू 8.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 6.6 डिग्री, संगरिया 5.2 डिग्री, जालोर में 9.3 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया
हालांकि बीते दो दिनों से बारिश के चलते दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन एक बार फिर से दिन में सूर्य की हल्की तपीश लोगों को राहत दे रही है, बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री के पार दर्ज किया गया
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही अब प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना है, इस दौरान दिन और रात के तापमान में अब हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है