जयपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ईआरसीपी में पानी के बंटवारे को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों में पानी के बंटवारे के समझौते के बाद इस योजना का मसौदा तय होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है, जो कहा करके दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों ही प्रदेशों में डबल इंजन सरकार का यह निर्णय आमजन के हित में लिया गया है। नदियों के पानी का पूर्ण सदुपयोग और बेहतर तरीके से कम लिया जा सके उसे दिशा में तेजी से कम हो रहा है। यह दोनो राज्यों के 26 जिलों के लिए एक स्वर्णिम योजना है। ईआरसीपी में पानी के बंटवारे को लेकर दोनो राज्यों की सरकारों के मध्य समझौता होने से प्रदेश के 13 जिलों में पीने के पानी सहित कृषि, वन औद्योगिक और सिंचाई के क्षेत्र में बहुत लाभ होगाए जल्दी ही पांच लाख 80 हजार से ज्यादा हेक्टेयर में सिंचाई की जा सकेगी, बांधों में पानी आएगा और भूजल स्तर भी बढ़ेगा। प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के साथ ही जनहित में बडे बडे फैसले लिए जा रहें है।
ईआरसीपी परियोजना को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच हुए एमओयू के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। इस मौके पर बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और आतिशबाजी की गई। इसके साथ ही मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने इस मौके पर कहा कि ईआरसीपी की मांग प्रदेश की जनता की महत्वपूर्ण मांगो में से एक रही है। कांग्रेस सरकार ने इस योजना को काफी समय तक लटकाए रखा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में दोनो राज्यों के बीच एमओयू साईन हुआ। ट्रिपल इंजन की सरकार के समन्वय के चलते आज हमारा सपना पूरा हुआ इसलिए प्रदेश की जनता में एमओयू साईन होने के बाद बेहद खुशी का माहौल है।