जयपुर— प्रदेश की भजनलाल सरकार दिव्यांगजनों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी करेगी और इसकी शुरूआत राजधानी जयपुर से होने जा रही है। डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर जयपुर शहर में गुरुवार 1 फरवरी से यूडीआईडी दिव्यांगजन पंजीकरण शिविरों का आयोजन होगा। संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर शहर बी.पी. चंदेल ने बताया कि जयपुर शहर में 1 फरवरी से 26 फरवरी तक तय स्थानों पर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक एक दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी पात्र दिव्यांगजनों से शिविर में ऑनलाइन चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवा कर लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
चंदेल ने बताया कि 01 फरवरी को रामगंज स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में, 02 फरवरी को एस.एम.एस अस्पताल (पीएमआर कंट्रोलर विभाग) में, 05 फरवरी को किशनपोल स्थित सैटेलाइट अस्पताल में, 06 फरवरी को सेठी कॉलोनी स्थित राजकीय चिकित्सालय में 08 फरवरी को शास्त्रीनगर स्थित कांवटिया अस्पताल में, 09 फरवरी को गंगापोल स्थित राजकीय चिकित्सालय परिसर में यूडीआईडी दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को सांगानेर स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल में, 13 फरवरी को जालसू स्थित सैटेलाइट अस्पताल में, 15 फरवरी को आमेर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में, 19 फरवरी को सिरसी स्थित सैटलाइट अस्पताल में, 21 फरवरी को जामड़ोली स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में, 23 फरवरी को जयपुरिया अस्पताल परिसर में, 26 फरवरी को बनीपार्क स्थित सैटेलाइट अस्पताल परिसर में यूडीआईडी दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का आयोजन होगा।