प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अब अपनी कमर कस लेनी चाहिए, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSSB ) की ओर से 7 भर्ती परीक्षाओं की संभावित प्रस्तावित तिथि जारी कर दी है. जून से सितम्बर के बीच होने वाली इन 7 भर्ती परीक्षाओं में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा पशु परिचर भर्ती का आयोजन होगा, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है....
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB ) ने जारी किया पशु परिचर भर्ती का संभावित परीक्षा कार्यक्रम 21 सितंबर से 24 सितम्बर तक बोर्ड इस परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रहा है, पशु परिचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी तक ऑनलाइन किया जा सकता है, 5934 पदों पर होनी है यह भर्ती, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5281 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 653 है पद, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 आचार संहिता के चलते रोकी गई थी आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जून से सितम्बर तक 7 भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करवाया जाना प्रस्तावित है, जिनमें 22 जून 2024 शनिवार पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा 2024, 13 जुलाई पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा 2024, 20 जुलाई पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती 2024, 28 जुलाई छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सैकेंड सीधी भर्ती परीक्षा, 1 और 2 अगस्त छात्रावास अधीक्षक अल्पसंख्यक मामलात विभाग सीधी भर्ती परीक्षा, 11 अगस्त लिपिक ग्रेड कनिष्क सहायक सीधी भर्ती परीक्षा, 21 , 22 , 23 , 24 सितम्बर को पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित